19/12/24

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में धन्यवाद रैली में की बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए हल्का वासियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पूंडरी को जल्द ही उपमंडल का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उप मंडल या जिला घोषित करने के संबंध में कमेटी गठित की हुई है और पूंडरी को उप मंडल बनाने के संबंध में कमेटी के पास आवेदन प्रस्तुत किया गया है, जैसे ही कमेटी की रिपोर्ट आएगी, उसके बाद इसे उपमंडल का दर्जा दिया जाएगा।इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पूंडरी हलके में 5 करोड़ रुपये की लागत से स्कूलों के पुराने भवनों की मरम्मत और नवीनीकरण किया जाएगा। गांव फतेहपुर और बदनारा में भूमि उपलब्धता के आधार पर हेल्थ सेंटर बनाया जाएगा। उन्होंने मंडी बोर्ड की सड़कों की मरम्मत के लिए 5 करोड़ रुपये तथा लोक निर्माण विभाग की सड़कों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने आरडी 0-28000 चंदलाना माइनर की मध्यवर्ती संरचना का पुनर्वास का कार्य करवाने, आरडी 0-48,600 तक थरोटा माइनर का पुनर्वास और आरडी 48,600-54,200 तक माइनर की संरचना की मरम्मत करवाने की भी घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने ग्राम कौल में विश्राम गृह के नवीनीकरण करने तथा पूंडरी नगरपालिका एवं फतेहपुर गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी घोषणा की।मुख्यमंत्री ने सांच गांव में राजकीय हाई स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड करने की भी घोषणा की। इसके अलावा, पाई में कबड्डी अकादमी के नवीनीकरण के कार्य को तेज गति से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैथल-करनाल-पूंडरी बाईपास की व्यवहार्यता चेक कराई जाएगी।मुख्यमंत्री ने उपरोक्त घोषणाओं के अलावा पूंडरी के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले दो कार्यकालों में पूंडरी क्षेत्र में शिक्षा, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सेवाएं आदि को बढ़ाने के लिए निरंतर काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ढांढ को खंड का दर्जा दिया है। इस क्षेत्र से गुजर रहा अम्बाला कोटपुतली ग्रीनफील्ड कॉरिडोर- एन.एच. 152-डी 10,646 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया। कैथल से करनाल फोरलेन सड़क का निर्माण 175 करोड़ की लागत से किया गया। पूंडरी में बरसाती पानी की निकासी और सीवरेज लाइन बिछाने पर 12 करोड़ 86 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में हर क्षेत्र का समान रूप से विकास किया है।

धन्यवाद रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रुपये की लागत से 3 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास  किया। इनमें पूंडरी सड़क से सेगा सड़क तक फिरनी का निर्माण, नीलोखेड़ी कारसा ढांड रोड के अलावा 6 अन्य सड़कों का सुदृढ़ीकरण शामिल है।

Previous

"ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन को दुखदाई खबर बताया"

Next

हिसार जिला के गांव धांसू, बुगाना तथा धिकताना में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा धन्यवादी दौरा , गांव के लोगो की सुनी समस्याएं