23/12/24

प्रविंद्र सिंह चाैहान बने हरियाणा के नए एडवोकेट जनरल

हरियाणा के वरिष्ठ एडवोकेट जनरल प्रविंद्र सिंह चौहान को तुरंत प्रभाव से हरियाणा का एडवोकेट जनरल (एजी) नियुक्त किया गया है। चौहान वरिष्ठ एडवोकेट बलदेव महाजन की जगह लेंगे। पूर्व सीएम मनोहर लाल के करीबी महाजन साल 2014 से एजी का कार्यभार संभाल रहे हैं। उन्होंने करीब एक महीने पहले इस पद से हटने की इच्छा जताई थी। एजी पद की दौड़ में चौहान के अलावा वरिष्ठ एडवोकेट चेतन मित्तल, वीके जिंदल और प्रीतम सिंह सैनी शामिल थे।

प्रविंद्र सिंह चौहानहरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने करनाल के दयाल सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस स्थित कैंपस लॉ ेंटर से एलएलब की डिग्री हासिल की है। वह 2001 से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति का आदेश गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की ओर से जारी किया गया है। अपनी नियुक्ति के बाद चौहान ने कहा, उनकी प्राथमिकता हरियाणा की मुकदमेबाजी की कमी लाना है।

महाजन ने एजी के पद पर लगातार दस साल तक रहने का बनाया रिकॉर्ड
बलदेव महाजन ने हरियाणा के एडवोकेट-जनरल के पद पर निरंतर दस साल तक रहने का रिकॉर्ड बनाया है। पूर्व सीएम मनोहर लाल की सरकार ने उन्हें 10 नवंबर 2014 को प्रदेश का एडवोकेट जनरल नियुक्त किया था। अक्तबूर 2019 में जब मनोहर लाल दूसरी बार सीएम तब भी महाजन एजी के पद पर आसीन रहे। मनोहर लाल के हटने के बाद जब नायब सिंह सैनी ने कुर्सी संभाली तो चर्चा फैली कि महाजन इस्तीफा दे सकते हैं, मगर ऐसा हुआ नहीं और महाजन अपने पद पर बरकरार रहे। नौ नवंबर को महाजन ने हरियाणा के एडवोकेट जनरल के पद पर लगातार दस वर्ष पूरे कर एक रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले कोई भी एजी लगातार दस साल तक इस पद पर नहीं रहा। हालांकि हवा सिंह हुड्डा दो बार बंसीलाल और दो बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में एजी के पद पर रहे हैं। उनका कुल कार्यकाल 13 साल दो महीने का है, लेकिन कार्यकाल लगातार नहीं रहा।

Previous

हरियाणा में कचरे से बिजली और सौर ऊर्जा पर नई पहल : ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज

Next

भाजपा ने हमेशा बाबा साहब का किया सम्मान, कांग्रेस की सरकार ने 1947 के बाद बाबा साहब को भारत रत्न देने तक की बात भी नहीं की- विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार