23/12/24

ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने मीडिया वैल बीइंग एसोसिएशन की अम्बाला इकाई के गठन पर एसोसिएशन सदस्यों को शुभकामनाएं दी

अम्बाला/चंडीगढ़, 23 दिसम्बर।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने मीडिया वैल बीइंग एसोसिएशन अम्बाला इकाई के गठन पर एसोसिएशन सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने एसोसिएशन के अम्बल के सर्वसम्मति से चुने गए प्रधान राजीव ऋषि और महासचिव चंद्र मोहन मेहंदीरत्ता सहित अन्य पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे एसोसिएशन के कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान एसोसिएशन सदस्यों ने मंत्री श्री अनिल विज को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

Previous

जनता कैंप में एक्शन मोड में ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज, मामला दर्ज नहीं करने वाले कैंट थाने के एसएचओ को सस्पेंड किया

Next

उपराष्ट्रपति सहित कई बड़े नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि।