16/12/24

जीवन और शिक्षा का मकसद है सर्वांगीण विकास, हमने अपनी युवा पीढ़ी को हर तरह से पारंगत बनाना है: ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

अम्बाला, 16 दिसम्बर।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि जीवन और शिक्षा का जो मकसद है वो है सर्वांगीण विकास, हमने अपनी युवा पीढ़ी को हर तरह से पारंगत बनाना है

श्री विज आज देर शाम अम्बाला छावनी के सेसिल कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक समारोह में विद्यार्थी एवं अभिभावकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने हमें शिक्षा को बेहतर बनाते हुए सन 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को पूरा करने का आहवान युवा पीढ़ी से किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए संस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की और स्कूल को सामाजिक कार्यों के लिए 10 लाख रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी द्वारा मंत्री अनिल विज का जोरदार स्वागत किया गया। मंत्री अनिल विज ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल आए विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।

Previous

अम्बाला छावनी में बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल बिल्डिंग हरियाणा की सबसे बेहतरीन बिल्डिंग होगी - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

Next

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने दिव्यांग की 14 दिनों में जन्मतिथि वेरीफाई नहीं करने वाले सामाजिक, न्याय व अधिकारिकता विभाग के इन्वेस्टिगेटर को सस्पेंड किया