16/12/24

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला में सीवरेज साफ करने वाली कम्बाईन हाई प्रैशर जैटिंग-कम-सक्शन हाईड्रोलिक मशीन का किया उद्घाटन

इस मशीन में जैटिंग टेंक की क्षमता 6500 लीटर तथा सक्शन टैंक की 3500 लीटर की है क्षमता - अनिल विज

ये नई तकनीक की मशीन जेटिंग और सक्शन दोनों काम करेगी - विज

अंबाला/चण्डीगढ, 16 दिसंबर- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज जनता की सुविधा को देखते हुए सीवरेज साफ करने वाली कम्बाईन हाई प्रैशर जैटिंग-कम-सक्शन हाईड्रोलिक मशीन का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, अंबाला छावनी में उद्घाटन कर अंबाला छावनी की जनता को समर्पित की। लगभग 46.50 लाख रूपए की कीमत की इस मशीन में जैटिंग टेंक की क्षमता 6500 लीटर तथा सक्शन टैंक की 3500 लीटर की क्षमता है।

इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ये नई तकनीक की मशीन जेटिंग और सक्शन दोनों काम करेगी। उन्होंने बताया कि इसके छोटे आकार की वजह से छोटी गलियों में भी जाकर आसानी से सफाई कर सकती है।

इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ये गाड़ी अंबाला छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सीवरेज से जुड़ी समस्या का जड़ से निवारण करेगी। अनिल विज ने कहा कि पहले जेटिंग और सक्शन दोनों मशीनें अलग-अलग हुआ करती थीं लेकिन इस बार इन दोनों का कॉम्बिनेशन अंबाला छावनी के सीवरेज को साफ करेगा और ये छोटी गलियों में भी जाकर सीवरेज को साफ करने में सक्षम रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस मशीन से अंबाला सदर के क्षेत्र में सीवरेज सफाई की जाएगी तथा यह मशीन 10 हजार लीटर तक की सफाई करने में सक्षम है जिसमंे से जैटिंग टेंक की क्षमता 6500 लीटर तथा सक्शन टैंक की 3500 लीटर की क्षमता है और इस मशीन का 2200 पीएसआई का प्रैशर है।

विज ने बताया कि उनके द्वारा इसी प्रकार की एक ओर मशीन नगर परिषद को खरीदने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने बताया कि अब पूरे अंबाला छावनी में कलरहेडी तक सीवरेज डालने का काम चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के परिवहन मंत्री और अंबाला छावनी से सातवीं बार विधायक अनिल विज हर सोमवार को अंबाला छावनी की जनता के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाते है, पिछले लगभग तीन बार से सीवरेज और नाले की सफाई की भारी समस्या सामने आ रही थी, जिसे देखते हुए मंत्री अनिल विज ने आज जनता दरबार लगाने से पहले सीवरेज साफ करने वाली गाड़ी का उद्घाटन किया।

---------------

Previous

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने दिव्यांग की 14 दिनों में जन्मतिथि वेरीफाई नहीं करने वाले सामाजिक, न्याय व अधिकारिकता विभाग के इन्वेस्टिगेटर को सस्पेंड किया

Next

"कांग्रेस के शिकंजे में जो आएगा उसका करियर खराब होना सुनिश्चित है" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज