समाज सेवी संस्थाए नदी के मीठे पानी की तरह है जो इस हाथ लेती और उस हाथ देती है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
आरएस अनेजा, अम्बाला 18 दिसम्बर।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि समाज सेवी संस्थाए नदी के मीठे पानी की तरह है जो इस हाथ लेती और उस हाथ देती है
श्री विज आज देर शाम अंबाला में दैनिक जागरण समाचार-पत्र द्वारा आयोजित किए गए समाजसेवी संस्थाओं की उत्कृष्ट सेवाओं हेतू सम्मान-समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दैनिक जागरण और संस्थाओं के समाज सेवा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की भरपूर प्रशंसा की।
Previous
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का कांग्रेस पर हमला, बोले "कांग्रेस झूठ बोलने की फैक्टरी"
Next