Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि 31 जुलाई को नूंह में जो भी घटना हुई वह निंदनीय है ।

पीस कमेटी की बैठक के दौरान दोनों समुदाय के प्रतिनिधियों से हमने बात की

किसी भी सभ्य समाज में उस घटना को जायज़ नहीं ठहराया जा सकता

आज के दिन हालात सामान्य,हिंसा में जान गंवाने वाले परिवारों से भी मेरा मिलना हुआ

जिन लोगों का नुक़सान हुआ था उन लोगों के नुक़सान की भरपाई की जा रही है

कुछ लोगों ने ही नुक़सान की भरपाई ना होने की बात कही, उनके लिए जिला उपायुक्त को दिए गए हैं ज़रूरी दिशा निर्देश

आज सुबह पुलिस स्मृति दिवस के मौक़े पर हमारे पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि दी

ज़िले के 3 विधानसभाओं के लिए 18 गाँव की फिरनी जिन पर 15-16 करोड़ रुपया का ख़र्चा आएगा,उनकी मंज़ूरी दी गई

पुलिस की भी चौकसी नूंह ज़िले में ख़ासकर फ़िरोज़पुर झिरका में बढ़ाई जाएगी