Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गुजरात के गांव धोरडो को UN के विश्व पर्यटन सगठन द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित होने पर हर्ष व्यक्त किया है ।

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि यह हमारे लोकप्रिय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है । यह दर्शाता है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री

@narendramodi

जी ने कैसे भूकंप की तबाही से जूझते कच्छ के सफेद रण को कठोर परिश्रम और समर्पण से संवारा एवं गुजरात की विरासत, संस्कृति व सुंदरता को सहेजते हुए यहाँ तीव्र विकास सुनिश्चित कर इसे वैश्विक आकर्षण का केंद्र बनाया। यह पुरस्कार स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने के साथ भारत को वैश्विक पर्यटन का केंद्र बनाने के मोदी जी की दूरदर्शिता का साक्षय है।

नड्डा जी ने ट्वीट कर के प्रधान मंत्री जी का आभार प्रकट किया है ।