Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

पाकिस्तान पर टकराया आर्थिक संकट

Flights Fuel Crisis: कंगाली के कगार पर पाकिस्तान 

(अजय कुमार):-पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था महंगाई के कारण पहले से ही डावांडोल हो चुकी है और दूसरी तरफ तेल संकट ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स भारी कर्जे के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहा है. दूसरी तरफ बहुत बड़े स्तर पर उड़ानें रद्द हुई हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 300 से ज्पादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. जिसके कारण हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स बंद होने के कगार पर पहुँच चुकी है। इसका सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान स्टेट फ्यूल (PSO) का बकाया होना है। बकाया न चुका पाने के कारण पाकिस्तान में फ्यूल सप्प्लाई टप्प पड़ गयी है। जिसका असर घरेलू उड़ानों के साथ साथ अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर भी पड़ा है