मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ग्रुप डी भर्ती अगले माह तक पूरा करने, सिरसा का मेडिकल कॉलेज बाबा सरसाई नाथ के नाम पर करने की घोषणा

चण्डीगढ (KK) -   हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि 1997-98 में ऑटो मार्केट सिरसा से ली गई 70 लाख रुपये की राशि बैंक ब्याज सहित वापस लौटाई जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ऑटो मार्केट में दुकानें, पैट्रोल पम्प, सर्विस स्टेशन, रेस्टोरेंट आदि के लिए निर्धारित भूमि अलाट करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री आज सिरसा की ऑटो मार्केट का औचक निरीक्षण करने उपरांत दुकानदारों की समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो मार्केट में 7 करोड़ की लागत से 210 नई दुकानों का निर्माण करवाकर नीलामी के माध्यम से इन दुकानों को अलाट किया जाएगा। ये दुकानें केवल उन्हीं लोगों को वितरित की जाएंगी जो लोग इसी सेक्टर से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इस प्रकार सही लोगों को दूकानों का लाभ मिलेगा और आटो मार्केट भी पूर्ण रूप से विकसित हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो मार्केट में निर्धारित पेट्रोल पंप की ज़मीन पर पेट्रोल पंप लगाने के लिए भी जल्द ही नीलामी की जाएगी। इसकी मिनिमम बेस प्राइस 9 करोड़ रुपये रखी जाएगी ताकि आसपास के लोगोें को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ऑटो मार्केट में नगर परिषद द्वारा लगभग एक एकड भूमि पर 36 दुकानें बनाई गई हैं जिन्हें कलेक्ट्रेट रेट के हिसाब से ऑटो मार्केट को दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आटो मार्केट में दो सर्विस स्टेशन और रेस्टोरेंट के लिए भी जगह  निर्धारित की गई है। इस भूमि को भी नीलामी के ज़रिए बेचा जाएगा। इस प्रकार आटो मार्केट को सभी सुविधाओं से युक्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सिरसा ऑटो मार्केट में पहुँचकर और 38 वर्ष पूर्व स्थापित मार्केट का निरीक्षण कर दुकानदारों की समस्याएं सुनी। सन 1985 में बनी इस मार्केट में चली आ रही समस्याओं का समाधान किया गया है।  

इसके बाद मुख्यमंत्री ने थेहड़ से हाउसिंग बोर्ड में विस्थापित 750 से अधिक परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याए भी सुनी। मुख्यमंत्री ने कहा की कोर्ट के आदेशों के अनुसार जिन परिवारों को पुरातत्व विभाग की जमीन से हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटो में अस्थाई तौर पर बसाया गया था उन्हें जल्द ही सलारपुर गांव में जमीन खरीदकर 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रुप डी की भर्ती का कार्य अगले माह तक पूरा कर लिया जाएगा और हरियाणा सरकार युवाओं को जल्द ही नौकरी देने का कार्य करेगी। इसके बाद सिरसा के पत्रकारों ने पेंशन बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री का शॉल भेंट कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डबवाली में भी मीडिया सेंटर बनाया जाएगा।  तत्पश्चात् मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सिरसा अनाज मंडी का निरीक्षण कर फसल खरीद का जायजा लिया और किसानों व व्यापारियों की समस्याएं भी सुनीं। सीवरेज की समस्या पर मुख्यमंत्री ने मंडी में नया सीवरेज सिस्टम बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी मंडियों में मरम्मत के कार्य मार्किट कमेटी द्वारा किये जायेंगे, जिसके लिये मंडी  दुकानदारों को निर्धारित  वार्षिक शुल्क देना होगा। यह शुल्क मंडी के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार को सिरसा के गांव सिकंदरपुर स्थित डेरा ब्यास में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने साध संगत के साथ बैठकर  बाबा  गुरिंदर सिंह ढिल्लो की शब्दवाणी सुनी। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने बाबा  गुरिंदर सिंह ढिल्लो के निवास स्थान पर जाकर उनसे मुलाकात की तथा उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सत्संग के बाद सिरसा के रेडक्रॉस भवन में बनने वाले नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र की जमीन का निरीक्षण किया और उपायुक्त पार्थ गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिये कि नशा मुक्ति भवन का नक्शा इस प्रकार से तैयार किया जाये कि उस पुनर्वास केंद्र का भविष्य में आसानी से विस्तार किया जा सके।मुख्यमंत्री ने इसके बाद सिरसा में बनाए जाने वाले मेडिकल कॉलेज की जमीन का निरीक्षण करते हुए कहा कि सिरसा बाबा सरसाई नाथ के नाम पर बसा हुआ है। इसलिए मुख्यमंत्री ने सिरसा बनने वाले मेडिकल का कॉलेज का नाम बाबा सरसाई नाथ के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण की मंजूरी सरकार द्वारा दी जा चुकी है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा ताकि आसपास के लोगों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य के हर नागरिक को उचित स्वास्थ्य लाभ मिलें। इसके लिए आयुष्मान चिरायु योजना का विस्तार किया गया है।    

नशा मुक्ति को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

इसके बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सिरसा के नशा मुक्ति सुधार गृह पहुँचे और सुधार गृह में भर्ती युवकों से मुलाक़ात की। मुख्यमंत्री ने मौक़े पर ही विशेषकर नशा मुक्ति को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि नशे के खिलाफ़ स्पेशल अभियान चलाकर दोषियों पर कानूनी कारवाई की जाए ताकि नशा को जड़मूल से खत्म किया जा सके।

स्टेट बॉर्डर पर विशेष रूप से रखें निगरानी

मुख्यमंत्री ने नशा मुक्ति सुधार गृह में भर्ती युवाओं से बातचीत करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में लौटने के बाद स्वावलंबी बनने की अपील की। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिये कि नशा मुक्ति केंद्र से युवा स्वस्थ होकर ही निकलें। इसके लिए सकारात्मक एवं प्रभावी और कारगर प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवाओं का पंजीकरण कर उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जाये। इसके अलावा ऐसे युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय पर सम्मानित किया जाए ताकि वे दूसरे युवाओं के लिये प्रेरणा स्रोत बन सकें। उन्होंने कहा कि स्टेट बॉर्डर पर नशा तस्करी को लेकर विशेष निगरानी रखी जाए ताकि कोई भी अवैध तस्कर बार्डर से प्रवेश न कर सके।

Previous
Previous

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को खेड़की धौला टोल समस्या का समाधान करने के लिए पत्र लिखा

Next
Next

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के प्रांत प्रचारक श्री विजय कुमार जी ने आज गृहमंत्री अनिल विज के 35 वर्षो से चल रहे मशहूर सदर बाजार स्थित टी प्वाइंट पर मुलाकात की l