Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

राम मंदिर निर्माण को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा

प्रभु राम के करवाएंगे दर्शन

(AJAY KUMAR) :- राम मंदिर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है. सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद प्रभु राम के दर्शन के लिए हर जिले से लोगों को अयोध्या लाया जाएगा. सीएम योगी ने कानपुर दौरे में इस बात का ऐलान किया है.

कानपुर में आयोजित परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान करते हुए कहा कि वर्षों से प्रभु श्री राम सभी देशवासियों के दिल मे बसते हैं। मंदिर निमार्ण पूर्ण होते ही सभी जिलों से श्रद्धालुओं को यहां लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभु राम का भव्य दर्शन प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा।

किसी का हाथ पकड़कर छोड़ते नहीं- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर में आयोजित परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा कि राम मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद हर जिले से लोगों को प्रभु राम के दर्शन के लिए अयोध्या लाया जाएगा. अनुसूचित वर्ग के लोगों को आश्वस्त करते हुए सीएम बोले कि हम किसी का हाथ पकड़ते हैं तो उसे छोड़ते नहीं हैं. उन्हें सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का काम करते हैं. यहीं कारण है कि आज देश ही नहीं पूरा विश्व मोदी सरकार की तरफ गर्व से देखता है।