प्रधानमंत्री ने झारखंड के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी
आरएस अनेजा, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंडवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्री मोदी ने कहा कि झारखंड अपने खनिज संसाधनों के साथ-साथ आदिवासी समाज के साहस, शौर्य और स्वाभिमान के लिए भी प्रसिद्ध रहा है। देश की प्रगति में झारखंड के लोगों का अहम योगदान हैl
अपनी एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“झारखंड अपने खनिज संसाधनों के साथ-साथ आदिवासी समाज के साहस, वीरता और स्वाभिमान के लिए प्रसिद्ध रहा है। यहां मेरे परिवार के सदस्यों ने देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं राज्य के स्थापना दिवस पर उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं और राज्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी करता हूं।”