Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

अरविंद केजरीवाल को ईडी का समन, बीजेपी पर लगाया अरोप

मुझे चुनाव प्रचार करने से रोकने की कोशिश की जा रही साजिश - अरविंद केजरीवाल

(AJAY KUMAR):- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इस मामले पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ ये कार्यवाही बीजेपी के कहने पर हो रही है.

केजरीवाल ने ईडी के समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के कहने पर इस नोटिस को भेजा गया है. उन्होंने कहा, नोटिस इसलिए भेजा गया ताकि मैं चार राज्यों में हो रहे चुनाव प्रचार मे शामिल न हो पाऊं. केजरीवाल का कहना है कि ईडी को अपना नोटिस तुरंत वापस लेना चाहिए. ये केवल उन्हें चुनाव प्रचार कार्यक्रमों को बाधित करने के लिए किया जा रहा है.