Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने किया दो दिवसीय साधुपुल मेले का समापन

सोलन। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कण्डाघाट उपमण्डल के साधुपुल में दो दिवसीय मेले के समापन किया। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर स्थानीय प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी के सुखी जीवन की कामना की।

डॉ. शांडिल ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। मेले में लोगों को सुख-दुःख बांटने के अतिरिक्त प्रदेश की संस्कृति को जानने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने इस अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने साधुपुल मंदिर के मंच निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने दुर्गा माता मंदिर साधुपुल के सामुदायिक भवन के लिए 03 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने मेला समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।