Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

‘‘राहुल गांधी जी अगर न्याय यात्रा की बजाए यदि प्रायष्चित यात्रा करेंगें तो इन्हें ज्यादा लाभ मिलेगा’’- गृह मंत्री अनिल विज

चण्डीगढ, (KK)- हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जाने वाले न्याय यात्रा के संबंध में कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘राहुल गांधी जी अगर न्याय यात्रा की बजाए यदि प्रायष्चित यात्रा करेंगें तो इन्हें ज्यादा लाभ मिलेगा’’।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा राहुल गांधी की न्याय यात्रा के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी को न्याय यात्रा निकालने की बजाए प्रायष्चित यात्रा निकालनी चाहिए।

उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देष के साथ-साथ जो-जो अन्याय किए, उसके लिए प्रायष्चित करना चाहिए। श्री विज ने कहा कि इन्होंने (कांग्रेस) हिन्दू-मुस्लिम के आधार पर इस देष का बंटवारा करवाया, सन 1971 की लडाई में 90 हजार युद्धबंदी (पीओडब्ल्यू) पकडे गए और बिना कुछ लिए वापिस दे दिए। इसके अलावा, संविधान को रौंदकर देष में एमरजेंसी लगाई, एक लाख से ज्यादा लोग आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (मीसा) के तहत बंद कर दिए और कोई दलील नहीं, कोई अपील नहीं।

उन्होंने कहा कि संवैधानिक तौर पर इन्होंने (कांग्रेस) अनेकों बार सरकारों को अपने पैंरों से रौंदा है। उन्होंने कहा कि हमारी चार सरकारें इन्होंने बिना किसी सोच-विचार के बाद तोड दी थी। साल 1984 में सिखों के साथ इन्होंने कत्लेआम कराया और ब्यान देकर उसका समर्थन किया। श्री विज ने कहा कि इनको (कांग्रेस) तो प्रायष्चित करना चाहिए।

------