अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी छोड़ी, AAP को लगा बड़ा झटका
आदमी पार्टी के हरियाणा में प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर ने छोड़ा आप का साथ। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
अशोक तंवर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा कि आपकी पार्टी की कांग्रेस के साथ बढ़ती नजदीकियो के चलते मेरा जमीर मुझे आपके साथ रहने की इजाजत नहीं दे रहा है।
इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
मैं देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते और छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़ा रह हूं, मेरा अपने देश के संविधान पर हमेशा भरोसा रहा है। मैं देश और प्रदेश की तरक्की के लिए काम करता रहूंगा।