राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की होगी स्थापना, शुभ मुहूर्त हुआ फाइनल, 24 पद्धतियों से होगी पूजा

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले गुरुवार (18 जनवरी) को भगवान रामलाल की प्रतिमा को मंदिर के गृर्भग्रह में स्थापित किया जाना है. इसके लिए शुभ मुहूर्त का समय फाइनल हो गया है. रामलला के विग्रह को गर्भग्रह में स्थापित करने का मुहूर्त दोपहर 1.20 से 1.28 के बीच है. सभी 131 वैदिक दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि गर्भ गृह पहुंचेंगे. इसी मुहूर्त में विग्रह को स्थापित किया जाएगा और 24 अलग अलग पद्धतियां से पूजन प्रक्रिया शुरू होगी.

वहीं, बुधवार (17 जनवरी) रात रामलला की मूर्ति राम मंदिर परिसर में पहुंची. एक क्रेन की मदद से मूर्ति को परिसर में लाया गया. इस मूर्ति को ही आज गर्भगृह में स्थापित किया जाना है. मूर्ति को गर्भगृह में लाने से पहले विशेष पूजा-अर्चना भी की गई. गर्भगृह में रामलला का सिंहासन भी बनाया गया है. मकराना पत्थर से बने सिंहासन की ऊंचाई 3.4 फीट है. इसी सिंहासन पर भगवान की प्रतिमा को विराजमन किया जाएगा. इसके बाद भक्त इस प्रतिमा के दर्शन कर पाएंगे.

Previous
Previous

प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने राम मंदिर पर डाक टिकट किया जारी

Next
Next

प्रधानमंत्री 19 जनवरी को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा करेंगे