प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी

आरएस अनेजा, नई दिल्ली

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी है। उन्होंने श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय सिन्हा को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है:

“बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई।

मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।”

Previous
Previous

असम के डिब्रूगढ़ में 100 बिस्तरों वाला योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल बनेगा, पूर्वोत्तर भारत में इस प्रकार का यह पहला अस्पताल होगा

Next
Next

अयोध्या को जल्द मिलेगी वाटर मेट्रो की सौगात