Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी

आरएस अनेजा, नई दिल्ली

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी है। उन्होंने श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय सिन्हा को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है:

“बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई।

मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।”