कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने भिवानी में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

भिवानी, 30 जनवरी। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भिवानी में पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय जिला पुस्तकालय स्थित प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने मूर्ति की साफ-सफाई की।

किरण चौधरी ने कहा कि बापू की प्रतिमा की दयनीय हालत देखकर उनका मन भर आया। उन्होंने कहा कि जिस महापुरुष ने पूरा जीवन देश सेवा में लगा दिया, साफ-सफाई को भक्ति का प्रारूप माना और स्वच्छता का पाठ पढ़ाया आज सरकार उनकी प्रतिमा तक का रख-रखाव नहीं कर पा रही। 30 जनवरी 1955 को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने खुद इस प्रतिमा का उद्घाटन किया था। इसकी ये हालत देख रहा नहीं गया और प्रतिमा और आसपास की सफाई की ताकि राष्ट्रपिता का यूं अपमान न हो।

Previous
Previous

हरियाणा कैबिनेट के अहम फैसले, 20 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा सत्र

Next
Next

अमेरिका में शरण लेने के लिए इनेलो पार्टी के फर्जी प्रमाण पत्र के इस्तेमाल की पड़ताल करने के लिए अमेरिकी दूतावास के इमिग्रेशन विभाग से प्रतिनिधि मंडल पहुंचा इनेलो के चंडीगढ़ हैड ऑफिस