हरियाणा विधानसभा सत्र में व्यस्तता के कारण ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का इस सोमवार को नहीं लगेगा जनता कैंप
चंडीगढ़/अंबाला, 16 नवम्बर।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज इस सोमवार, 18 नवंबर को चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा सत्र व्यस्तता के कारण अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्या नहीं सुनेंगे।
गौरतलब है कि केवल अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हर सप्ताह सोमवार का दिन निर्धारित किया था, मगर इस सोमवार को विधानसभा सत्र की वजह से वह 18 नवंबर को छावनी के लोगों की समस्याओं को नहीं सुनेंगे। हालांकि इससे अगले सोमवार (25 नवंबर) को वह पहले की भांति अम्बाला छावनी के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
-----------------------------------