Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई

आरएस अनेजा, नई दिल्ली।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में दिनांक 14.11.2024 को हिंदी भाषा का मानकीकरण और देवनागरी लिपि पर एक  हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई।व्याख्याता के रूप में केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो की श्रीमती लेखा शरीन, सहायक निदेशक को आमंत्रित किया गया था।


शरीन ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सत्र का आरंभ किया और हिंदी भाषा की विकास यात्रा, उसके मानकीकरण की प्रक्रिया और देवनागरी लिपि की वैज्ञानिकता को कई रोचक उदाहरणों के माध्यम से समझाते हुए कार्यशाला को रोचक व आकर्षक बनाए रखा।

कार्यशाला में मंत्रालय के साथ साथ अधीनस्थ कार्यालय के भी अधिकारी/कर्मचारीगण शामिल थे।