Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

लोक सभा अध्यक्ष और सांसदों ने इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की

आरएस अनेजा, नई दिल्ली

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

लोक सभा में विपक्ष के नेता, राहुल गांधी; राज्य सभा में विपक्ष के नेता, मल्लिकार्जुन खरगे; संसद सदस्यों और पूर्व सदस्यों ने इस अवसर पर इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।


लोक सभा के महासचिव, उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा के महासचिव, श्री पी.सी. मोदी ने भी गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र का अनावरण भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री आर. वेंकटरमन ने 19 नवंबर 1987 को संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में किया था।

***