Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

मुख्यमंत्री ने हिसार में जाट शिक्षण संस्था के 100 वर्ष पूरा होने व चौधरी छाजू राम की 159वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में की शिरकत

चंडीगढ़, 25 नवंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार का संकल्प है कि वर्ष 2030 तक राज्य का हर युवा हुनरमंद हो और वित्तीय रूप से समृद्ध बने। इसके लिए सरकार द्वारा शिक्षा के साथ-साथ युवाओं के कौशल विकास पर भी बल दिया जा रहा है। वर्तमान राज्य सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में 2 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना पर्ची-खर्ची के सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है।

 मुख्यमंत्री आज जिला हिसार में जाट शिक्षण संस्था के 100 वर्ष पूरा होने व चौधरी छाजू राम जी की 159वीं जयंती के उपलक्ष्य में छाजू राम मेमोरियल जाट महाविद्यालय में आयोजित समारोह में उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छाजू राम मेमोरियल जाट महाविद्यालय में योगा एवं इनडोर एक्टिविटी मल्टीपर्पज हॉल का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने अपने ऐच्छिक कोष से जाट शिक्षण संस्था को 31 लाख रुपये का अनुदान देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दानवीर सेठ छाजू राम ने देश में शिक्षा की लौ जलाकर कर लोगों को अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने का काम किया। उन्होंने शिक्षा के प्रचार-प्रसार विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राष्ट्र के विकास में उनके द्वारा दिया गया योगदान हमेशा रहेगा अविस्मरणीय रहेगा।

 श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज हम जो विकसित हरियाणा देख रहे हैं, उसे बनाने में ऐसी संस्थाओं ने महान योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि जाट शिक्षण संस्थाओं जैसी सभी संस्थाओं ने  प्रदेश तथा देश के विकास में अहम योगदान दिया है। सेठ छाजूराम शिक्षा के महत्व को भली भांति जानते थे। इसीलिए उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए अनेक शिक्षण संस्थान स्थापित किये, इन शिक्षण संस्थाओं ने देश को अनेक आईएएस अधिकारी, न्यायाधीश, खिलाड़ी, वैज्ञानिक तथा राजनेता दिए हैं, जिन्होंने भारत का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित करने का काम किया है।

 पिछले 10 वर्षों में शिक्षा के प्रचार और प्रसार के लिए उठाए अनेक कदम

 मुख्यमंत्री ने कहा कि सेठ छाजूराम जी के आदर्शों पर चलते हुए हरियाणा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में शिक्षा के प्रचार और प्रसार के लिए अनेक कदम उठाए हैं। सरकार ने प्रदेश में हर 20 किलोमीटर की दूरी पर कॉलेज खोले हैं। पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में कुल 77 नये राजकीय कॉलेज खोले गए, जिनमें से 32 लड़कियों के हैं। प्रदेश में महाविद्यालयों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चे को प्राथमिक शिक्षा मिले, माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा और उच्चतर शिक्षा के विद्यार्थियों को विशेषज्ञता से युक्त शिक्षा मिले। इसी दिशा में प्रदेश में उच्चतर शिक्षा परिषद् की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि बारहवीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले गरीब परिवार के होनहार विद्यार्थियों के लिए मेधावी छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। इसके तहत विद्यार्थी को 1 लाख 11 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिये जा रहे हैं।

वर्ष 2025 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य

 श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि युवाओं को ऐसी शिक्षा मिले, जो उन्हें रोजगार सक्षम बनाए, चरित्रवान बनाए और उनमें नैतिक गुणों का समावेश करे। इसी दिशा में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। केन्द्र सरकार ने इस नीति को वर्ष 2030 तक लागू करने का लक्ष्य रखा है, परन्तु हरियाणा में इसे वर्ष 2025 तक ही पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। यह नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में एनएसक्यूएफ, कॉलेजों में पहल योजना, विश्वविद्यालयों में इन्क्यूबेशन सेंटर और तकनीकी संस्थानों में उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण के लिए उद्योगों के साथ एम.ओ.यू. करने जैसे कारगर कदम उठाये गये हैं। राज्य सरकार ने हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत 1 लाख से अधिक युवाओं को कौशल प्रदान किया है ताकि युवा अपने पैरों पर खड़े हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बिना पर्ची खर्ची के 1 लाख 71 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। इसके अलावा, हमने अपने तीसरे कार्यकाल में 2 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर पक्की सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा हुआ है। इसको पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं। राज्य सरकार युवाओं को उच्चतर एवं कौशल युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में भी हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन किया है। ओलंपिक खेलों में भारत ने 6 मेडल जीते हैं, जिनमें से चार मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने हासिल कर प्रदेश का नाम दुनिया भर में रोशन करने का काम करके दिखाया है। यह सब खिलाड़ियों की मेहनत तथा राज्य सरकार की खेल नीति के कारण हो पाया है।

 सेठ छाजू राम ने न केवल हरियाणा बल्कि देशभर में स्थापित करवाई शिक्षण संस्थाएं – रणबीर गंगवा

 इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि दानवीर सेठ छाजू राम ने न केवल हरियाणा बल्कि देशभर में शिक्षण संस्थाएं स्थापित करवाई। उन्होंने कहा कि आज इन शिक्षण संस्थानों में हर क्षेत्र तथा वर्ग के बच्चे बेहतरीन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भी इसी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है। आज महाविद्यालय में आकर पढ़ाई के दिनों की यादें ताजा हो गई है। यहां आकर मैं भाव विभोर हूं। उन्होंने जाट शिक्षण संस्थान को 11 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।

सेठ छाजू राम के दिखाये मार्ग पर चलकर हरियाणा सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कर रही काम – महीपाल ढांडा

शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हरियाणा शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से उन्नति कर रहा है। इसमें दानवीर सेठ छाजू राम का विशेष योगदान है। वर्तमान राज्य सरकार भी सेठ छाजू राम के दिखाये मार्ग पर चलकर सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने से पहले युवा यह सोचते थे कि पढ़े या नहीं पढ़ें। लेकिन अब युवा पढ़ाई कर रहे हैं क्योंकि उनमें यह विश्वास जग गया है कि मेहनत करने से बड़े से बड़े सरकारी पद को प्राप्त किया जा सकता है। गरीब से गरीब परिवारों के बच्चे भी अपनी मेहनत के दम पर सरकार नौकरी हासिल कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने शिक्षण संस्थान को 21 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर विधायक श्री रणधीर पनिहार, भाजपा के महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। इनके अलावा, विधायक श्री विनोद भ्याणा, विधायिका श्रीमती सावित्री जिंदल, दानवीर सेठ छज्जू राम के पौत्र अरविंद चौधरी, पूर्व मंत्री श्री अनूप धानक, जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान श्री दिलदार पूनिया, पूर्व राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ईश्वर मालीवाल, उपायुक्त श्री अनीश यादव सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।