महाराष्ट्र में सीएम कौन, सस्पेंस बरकरार

आरएस अनेजा, नई दिल्ली

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बाद महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। महायुति गठबंधन (भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट, और एनसीपी अजित पवार गुट) ने बड़ी जीत दर्ज की है, और अब मुख्यमंत्री पद के लिए तीन प्रमुख चेहरों के नाम 'देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, और अजित पवार चर्चा में है। मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच रस्साकशी जारी है। माना जा रहा है कि दोनों दलों से ढाई-ढाई साल भी सीएम बनाए जा सकते हैं, मगर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 सीटों में से सत्ताधारी महायुति ने 234 सीटों पर कब्जा जमाया है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी ने अकेले दम पर 132 सीटों पर जीत हासिल की। यह जीत इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि महाराष्ट्र चुनाव में इससे पहले कोई भी गठबंधन 200 सीटों का जादुई आंकड़ा पार नहीं कर पाया था। महायुति की इस जीत के साथ ही बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी खेमे में जश्न का माहौल है। सभी की निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? महायुति सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा।

Previous
Previous

मुख्यमंत्री ने हिसार में जाट शिक्षण संस्था के 100 वर्ष पूरा होने व चौधरी छाजू राम की 159वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में की शिरकत

Next
Next

हरियाणा में इको-टूरिज्म स्थलों को विकसित करने के लिए कदम उठाएं: पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह