Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज को श्री दिगम्बर जैन सभा की नवनियुक्त इकाई द्वारा शॉल व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया

चंडीगढ़/अंबाला, 27 नवम्बर।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज से आज उनके आवास पर श्री दिगम्बर जैन सभा अम्बाला छावनी की नवनियुक्त ईकाई ने मुलाकात की और उन्हें शॉल एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान अशोक जैन, ऑडिटर डॉ. राजीव जैन एवं अन्य पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मुलाकात की तथा सभा द्वारा समाज सेवा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जैन सभा की नवनियुक्त टीम को बधाई दी और समाज हित में सभा द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने सभा सदस्यों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि गत दिनों श्री दिगम्बर जैन सभा के चुनाव हुए थे जिसमें नए पदाधिकारियों का चयन किया गया था।

-------------------