Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने पलवल के कुशक बड़ौली गांव में राशन डिपुओं पर मारा छापा, अनाज में मिला रेत ⁠दिए एफआईआर के निर्देश

चंडीगढ़, 30 नवंबर - हरियाणा के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री राजेश नागर ने आज जिला पलवल के गाँव कुशक बडोली में राशन डिपुओं पर छापा मारा। छापे के दौरान अनाज में रेत की मिलावट पाई गई। श्री नागर ने इस पर विभाग के अधिकारियों से एफआईआर दर्ज करवाने को कहा है।

उनके साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस दौरान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेश नागर ने कहा कि सरकार द्वारा जनता के हित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जिन पर भ्रष्ट लोग कुंडली मारकर बैठे रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

श्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार जनता की सरकार है। प्रदेश में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बख्शा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राशन डिपुओं पर जनता को निशुल्क राशन मिलता है जिसमें हेर फेर करके कुछ लोग जनता के अधिकारों पर डाका डालना चाहते हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री नागर ने पलवल जिले के गांव कुशक बडोली में कई डिपुओं पर छापा मारा।

इस दौरान इसके अन्य जगहों पर अवैध रूप से सरकारी अनाज का भंडारण भी पाया गया। जिस पर उन्होंने फूड इंस्पेक्टर पर भी एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री राजेश नागर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जनता की सरकार चल रही है। इसलिए भ्रष्टाचारी इसे चेतावनी माने। वे मिलीभगत की अपनी दुकान बंद कर लें, नहीं तो सबके शटर गिराने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में लगातार जानकारियां मिल रही थी और पक्की सूचना मिलने पर हमने आज छापेमारी की है। जिसमें सूचनाएं सही पाई गई और हमने मौके पर ही डीएसपी विजिलेंस को बुलाकर इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने क्षेत्र में होने वाली इस तरह की घपलेबाजी की सूचना उच्च अधिकारियों को दें और अधिकारी यदि उनकी ना सुनें तो सीधे उनसे मिलें।

राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ जनता को मिल रही सुविधाओं की भी निरंतर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जनता को सभी सुविधाएं सही समय पर मिलें और उनके अधिकार सही हाथों के ज़रिए उन्हें प्राप्त हों। इसमें जनता को भी आगे बढ़कर सहयोग करना होगा। उन्होंने अपने साथ चल रहे खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रण कर लें कि इस तरह की शिकायतों पर रोक लगानी है ताकि प्रदेश में खुशहाली का माहौल बने।