प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा सुरक्षा बल को उनके स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं

आरएस अनेजा, नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सीमा सुरक्षा बल को उनके स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने साहस, समर्पण एवं असाधारण सेवा के प्रतीक तथा रक्षा की एक महत्वपूर्ण पंक्ति के रूप में खड़े होने के लिए बीएसएफ की सराहना की।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा:

“सीमा सुरक्षा बल को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! बीएसएफ साहस, समर्पण एवं असाधारण सेवा के प्रतीक तथा रक्षा की एक महत्वपूर्ण पंक्ति के रूप में खड़ा है। उनकी सतर्कता और साहस हमारे राष्ट्र की सुरक्षा एवं संरक्षा में योगदान करते हैं।

Previous
Previous

43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ)-2024 में वंचित कारीगरों द्वारा लगाए गए स्टॉल से लगभग 5.85 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बिक्री

Next
Next

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार द्वारा राजकीय महाविद्यालय जींद को पंडित लख्मीचंद ट्रॉफी से सम्मानित कर हुआ जोनल यूथ फेस्टिवल का भव्य समापन