प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. पृथ्वींद्र मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया
आरएस अनेजा, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज डॉ. पृथ्वींद्र मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी एक बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे और उन्हें संगीत एवं कविता में भी गहरी रुचि थी।
एक्स पर अपनी एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा:
“डॉ. पृथ्वींद्र मुखर्जी एक बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे और उन्होंने बौद्धिक जगत में एक मजबूत छाप छोड़ी। उन्हें संगीत एवं कविता में भी गहरी रुचि थी। उनके कार्यों और रचनाओं की आने वाले वर्षों तक प्रशंसा होती रहेगी। भारत के इतिहास को संरक्षित करने, विशेषकर स्वतंत्रता संग्राम के दौरान और भारत-फ्रांस संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के उनके प्रयास भी उतने ही उल्लेखनीय थे। उनके निधन से दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार तथा मित्रों के साथ हैं।