Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह के नेतृत्व में हरियाणा प्रतिनिधिमंडल सीओपी-16 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए रवाना हुआ

चंडीगढ़,  1 दिसंबर: हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री श्री राव नरबीर सिंह के नेतृत्व में हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल आज 2 से 13 दिसंबर तक सऊदी अरब के रियाद में आयोजित संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण रोकथाम सम्मेलन (यूएनसीसीडी) - सीओपी-16 में भाग लेने के लिए नई दिल्ली से रवाना हुआ। प्रतिनिधिमंडल में पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण; हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष श्री रणदीप सिंह जौहर; प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के सचिव श्री विवेक सक्सेना; तथा अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. टीपी सिंह शामिल हैं।

यह आयोजन ग्रीन जोन के व्यवसायों, वैज्ञानिकों, वित्तीय संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों और प्रभावित समुदायों को भूमि बहाली और सूखा प्रबंधन के लिए सहयोग करने और स्थायी समाधान खोजने के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करेगा। 2-13 दिसंबर, 2024 को होने वाले सीओपी-16 सम्मेलन में दुनिया भर के विभिन्न देशों के भाग लेने की उम्मीद है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री राव नरबीर सिंह राज्य प्रतिनिधिमंडल के साथ इस उच्च स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

रवाना होने से पहले मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 2047 तक विकसित भारत के अपने विजन के तहत जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विकसित देशों को जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विकासशील देशों को तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए राष्ट्रीय सौर मिशन और जल जीवन मिशन जैसी पहल सार्थक रूप से आगे बढ़ रही हैं।

उन्होंने दोहराया कि भारत पेरिस समझौते के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हरियाणा के मंत्री ने सम्मेलन को वैश्विक सहयोग और ज्ञान साझा करने का एक उत्कृष्ट अवसर बताया। उन्होंने यह कहते हुए समापन किया कि जलवायु परिवर्तन की चुनौती को अकेले हल नहीं किया जा सकता है और इसके लिए सभी देशों के सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।