ऊर्जा मंत्री अनिल विज के प्रयासों से बोह में रामजी दास कालोनी के सैकड़ों निवासियों को अब मिलेगी चौबीस घंटे बिजली की निरंतर आपूर्ति
ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से कालोनी में नया ट्रांसफार्मर, खंभे व तारें लगाकर बदली गई सप्लाई लाइन
ऊर्जा मंत्री अनिल विज के आवास पर क्षेत्र के वार्ड प्रधान के नेतृत्व में आए दर्जनों निवासियों ने जताया आभार
चंडीगढ़/अम्बाला, 1 दिसम्बर।
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के प्रयासों से आज बोह में रामजी दास कालोनी के सैकड़ों निवासियों को अब चौबीस घंटे बिजली की निरंतर आपूर्ति मिलेगी। पहले उन्हें बिजली की आपूर्ति एपी (खेत वाले) फीडर से होती थी जोकि अब बदलकर शहरी फीडर से की गई है।
रविवार प्रात: नगला रोड पर रामजी दास कालोनी के दर्जनों निवासियों ने क्षेत्र के वार्ड प्रधान मोहित कौशिक के नेतृत्व में इस कार्य के लिए ऊर्जा मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताया और अनिल विज जिंदाबाद के नारे लगाए।
वार्ड प्रधान मोहित कौशिक ने बताया कि कालोनी में पहले बिजली की आपूर्ति खेतों की ओर से आने वाली बिजली की लाईन से की जाती थी। बिजली की लाईन के नीचे खेत होने के कारण कालोनी में एपी फीडर से सप्लाई होती थी जिससे पूरे दिन में कुछ ही घंटे लाइट रहती थी। कुछ दिन पहले ही क्षेत्रवासियों ने इस समस्या के बारे में ऊर्जा मंत्री अनिल विज को अवगत कराया जिसके बाद उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अब कालोनी में बिजली की आपूर्ति को अपग्रेड करते हुए सप्लाई लाइन को अर्बन फीडर से जोड़ा गया है जिससे चौबीस घंटे निरंतर बिजली की आपूर्ति होगी। यहां पर नया ट्रांसफार्मर, बिजली के खंभे और तारें डाली गई है। खेतों की ओर से आने वाली पुरानी बिजली की सप्लाई लाईन को बदलकर नए ट्रांसफार्मर से जोड़ा गया है। अब कालोनी में अर्बन की तर्ज पर निरंतर बिजली की आपूर्ति होगी जिससे कालोनी के सैकड़ों निवासियों को फायदा होगा।
इस अवसर पर वार्ड प्रधान मोहित कौशिक के अलावा मौके पर मौजूद किसान मोर्चा के सचिव श्याम राणा, राम कुमार गुप्ता, संदीप शर्मा बूथ प्रधान, राजिंदर कुमार, पूरन चंद, केदारनाथ, सागर, सरला, साहिल, भावना, सीमा, कृष्ण, उमेश कुमार, माधुरी तिवारी, अजय,सरोज,मोहिनी शर्मा,बिशन कांता,दीक्षित कॉलोनी वासी उपस्थित रहे जिन्होंने इस कार्य के लिए ऊर्जा मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताया।
-------------------------------------