Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

भाजपा राहुल गांधी को बनाती है टारगेट ताकि उठा न सके जनहित के मुद्दे : कुमारी सैलजा

आरएस अनेजा, नई दिल्ली

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा देश और प्रदेश में आग लगाने में लगी हुई है, सत्ता के मद में चूर होकर भाजपा जनहित के मुद्दों की अनदेखी कर रही है। संसद में जनहित के मुद्दे उठाने से रोकने और मणिपुर व संभल की हिंसा पर जवाब देने से बचने के लिए भाजपा सांसद राहुल गांधी को टारगेट बनाती है ताकि वे जनता की आवाज न उठा सके।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सत्ता के मद में इस कदर चूर है कि उसे जनता की आवाज सुनाई नहीं देती है, कही किसान आंदोलन कर रहे है तो कही कर्मचारी पर सरकार आंखें मूंदे हुए हैै, सरकार को न तो कुछ दिखाई और न ही कुछ सुनाई दे रहा है। भाजपा देश और प्रदेश में आग लगाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष का चुनाव हाईकमान को ही करना है इसमें वे कुछ नहीं कह सकती। उन्होंने कहा कि संसद में राहुल गांधी ने सदैव जनहित के मुद्दे उठाए है, मणिपुर और संभल हिंसा पर सरकार से जवाब मांगा है सरकार ने इन सभी का जवाब देने से कतरा रही है जबकि राहुल गांधी जवाब चाहते है इसलिए राहुल गांधी भाजपा के निशाने पर रहते हैं।  कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकतंत्र जनता की ताकत है, हरियाणा में जनता चाहती थी कि कांग्रेस की सरकार बने और हवा भी कांग्रेस के पक्ष में थी फिर न जाने क्या हुआ, हार के कारण को लेकर कांग्रेस पार्टी मंथन कर रही है।