उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा संरक्षण 2024 पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया
आरएस अनेजा, नई दिल्ली
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024 के अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण के महत्वपूर्ण महत्व को रेखांकित किया गया और ऊर्जा दक्षता में उत्कृष्ट योगदान का उत्सव मनाया गया।
समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति ने ऊर्जा संरक्षण 2024 पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया । उपराष्ट्रपति ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि यह पूरी मानवता का सामूहिक कर्तव्य है और इसलिए हमारा दायित्व है कि संसाधनों और ऊर्जा का सर्वोत्तम उपयोग हो। उन्होंने कहा कि धरती पर हमारे संसाधन अनंत नहीं हैं बल्कि सीमित हैं। अगर हम अंधाधुंध दोहन में लगे रहेंगे तो हम आने वाली पीढ़ियों को वह सब नहीं दे पाएंगे जो उन्हें मिलना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमें धन्यवाद देना चाहिए कि नवाचार और अनुसंधान ने हमें वैकल्पिक और नवीकरणीय स्रोत उपलब्ध कराए हैं।
श्रीपद येसो नाइक ने भारत के ऊर्जा दक्षता मिशन की समावेशी प्रकृति की सराहना की और ऊर्जा संरक्षण 2024 पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशंसा पुरस्कार और उद्योग, परिवहन, भवन, संस्थानों और उपकरणों के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान किए।
अपने संबोधन में उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि किस तरह ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) अधिनियम 2022 ने बड़े आवासीय भवनों में नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण को अनिवार्य बनाकर और कार्बन बाजार ढांचे को मजबूत करके ऊर्जा संरक्षण के दायरे को व्यापक बनाया है। उन्होंने कहा कि ये उपाय इस बात का उदाहरण हैं कि भारत किस तरह नीति को कार्रवाई में बदल रहा है। ऊर्जा दक्षता में भारत की सफलता उसके समावेशी दृष्टिकोण में निहित है। PAT, S&L, ECBC, EV और UJALA जैसे कार्यक्रमों ने ऊर्जा खपत में बड़ी बचत की है।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण पर राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में हमारे बच्चों की भागीदारी एक स्थायी भविष्य को आकार देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। वे हमें याद दिलाते हैं कि आज हम जो निर्णय लेंगे वे कल उनके लिए विरासत में मिलने वाली दुनिया को परिभाषित करेंगे।
विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री पंकज अग्रवाल ने इस आयोजन को नवाचार और सहयोग का उत्सव बताया। उन्होंने भारत के जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में ऊर्जा दक्षता के महत्व को दोहराया।
BEE के महानिदेशक श्री श्रीकांत नागुलापल्ली ने सभी हितधारकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस बात पर बल दिया कि इस आयोजन की सफलता ऊर्जा संरक्षण के प्रति भारत की सामूहिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।