Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

कुरुक्षेत्र में मिट्टी और खादी उत्पादों की पांच दिवसीय प्रदर्शनी शुरू

चंडीगढ़, 15 दिसंबर - कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर परिसर में द्रौपदी कूप में आज खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने मिट्टी की कलाकृतियां, मिट्टी के बर्तन और खादी उत्पादों जैसे विभिन्न ग्रामोद्योग उत्पादों की पांच दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन से प्रेरित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य 'कुम्हार सशक्तिकरण', प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) और खादी ग्रामोद्योग विकास योजना से जुड़े संस्थानों, कारीगरों और लाभार्थियों को एक विपणन मंच प्रदान करना है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

केवीआईसी के चेयरमैन मनोज कुमार ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) खादी एवं कुटीर उद्योगों की विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य कर रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से केवीआईसी देशभर के उन कारीगरों और लाभार्थियों को एक मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में कुल 21 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें से 15 स्टॉल उन कुम्हारों के हैं, जिन्हें केवीआईसी ने कुम्हार सशक्तिकरण योजना के माध्यम से इलेक्ट्रिक चाक उपलब्ध कराए हैं। इसके साथ ही पीएमईजीपी/खादी संस्थाओं के लाभार्थियों के 6 स्टॉल हैं, जिनमें ग्रामोद्योग के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। आगंतुकों को खादी और मिट्टी के बर्तनों के उत्पाद बनाने की प्रक्रिया समझाने के लिए लाइव डेमो का भी आयोजन किया गया है।