Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

सरकार घोषणापत्र में किए गए सभी वादे पूरे करेगी: लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा

चंडीगढ़, 15 दिसंबर (अभी) - हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने रविवार को हिसार जिले के राजली, पंघाल, ढाणी खान बहादुर तथा ढाणी मिरदाद गांवों का आभार दौरा किया तथा आम लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने हमेशा अपना घोषणा पत्र पूरा किया है और आगे भी करती रहेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि सरकार बनते ही वे दो लाख युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी देंगे। उन्होंने शपथ लेते ही 25 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार डीएससी समुदाय के कल्याण के लिए जो कदम उठा रही है, उससे समाज के हर आयु वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि बरवाला में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का उद्घाटन किया गया है और अब सप्ताह के दो दिन यानि सोमवार और शनिवार को वे बरवाला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे।