सुशासन दिवस पर प्रदेश भर में होंगे कार्यक्रम , मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री और सांसद जिला वार कार्यक्रमों में होंगे शामिल

17 दिसंबर (अभी) - सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को गुरुग्राम में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार,

केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद में जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, जबकि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण कैथल में जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज सिरसा में, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार हिसार में, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री राव नरबीर सिंह नूंह में तथा स्कूल शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा भिवानी में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

राजस्व एवं प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल रेवाड़ी में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, सहकारिता मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा महेंद्रगढ़ में, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा झज्जर में, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा करनाल में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी यमुनानगर में, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी फतेहाबाद में तथा स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव पलवल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी।

 हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा रोहतक में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, जबकि खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री श्री राजेश नागर कुरुक्षेत्र में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे तथा युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री श्री गौरव गौतम सोनीपत में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

 राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा पानीपत में, श्री सुभाष बराला जींद में तथा श्री कार्तिकेय शर्मा अंबाला में मुख्य अतिथि होंगे, जबकि कुरुक्षेत्र के सांसद श्री नवीन जिंदल पंचकूला में तथा भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद श्री धर्मबीर सिंह चरखी दादरी में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

Previous
Previous

रोहतक सहकारी चीनी मिल के 69वें पिराई सत्र का सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

Next
Next

स्थानीय उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर व्यापार मेले आयोजित करें: मुख्य सचिव