Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी गौड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया

RS Aneja, 17 December

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक की प्रतिष्ठित पर्यावरणविद् एवं पद्म पुरस्कार विजेता श्रीमती तुलसी गौड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा:

"कर्नाटक की प्रतिष्ठित पर्यावरणविद् और पद्म पुरस्कार विजेता श्रीमती तुलसी गौड़ा जी के निधन से अत्यंत दुःख हुआ। उन्होंने अपना जीवन प्रकृति के पोषण, हज़ारों पौधे लगाने और हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए समर्पित कर दिया। वे पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मार्गदर्शक बनी रहेंगी। उनका काम हमारी धरती की रक्षा के लिए पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।"