Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

रोहतक सहकारी चीनी मिल के 69वें पिराई सत्र का सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (अभी) : हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि रोहतक जिले के भाली आनंदपुर गांव स्थित रोहतक सहकारी चीनी मिल के 69वें पिराई सत्र का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया।

किसानों और मिल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गन्ना किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करेगी, तथा फसल आने के एक सप्ताह के भीतर भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

डॉ. शर्मा ने आगे कहा कि 1956 में स्थापित रोहतक शुगर मिल हरियाणा की सबसे पुरानी सहकारी चीनी मिल है। मिल की सफलता के पीछे किसानों और कर्मचारियों की मेहनत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि किसी भी गन्ना किसान का कोई बकाया न रहे।

इसके अतिरिक्त, डॉ. शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि रोहतक चीनी मिल राज्य में सल्फर मुक्त चीनी उत्पादन में अग्रणी है, जो टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए एक मानक स्थापित कर रही है।

इस समारोह में हरियाणा शुगरफेड के चेयरमैन एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री धर्मबीर डागर तथा रोहतक शुगर मिल की प्रबंध निदेशक मेजर (सेवानिवृत) गायत्री अहलावत ने भी भाग लिया, जिन्होंने उद्घाटन के दौरान अपने विचार साझा किए।