Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

भारत-आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हुआ, रोमांच से भरा अंतिम दिन

आरएस अनेजा, ब्रिसबेन 18 दिसम्बर

भारत और आस्ट्रेलिया के मध्य बार्डर-गावस्कर ट्राफी का तीसरा टेस्ट मैच अंतिम दिन रोमांच से भरपूर होने के बाद ड्रा हो गया। श्रृंखला अब 1-1 से बराबर चल रही है। ब्रिसबेन के गाबा में बुधवार 18 दिसंबर को मैच का आखिरी दिन था। पांचवें दिन रोमांचक खेल की उम्मीद थी, लेकिन इंद्र देव ने खेल में खलल डाला और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। भारत के सामने जीत के लिए 54 ओवरों में 275 रनों का लक्ष्य था। 2 ओवर में भारत ने 8 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत 445 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 260 रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 89/7 पर घोषित कर दी। जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट इस मैच में निकाले। हालांकि, ट्रैविस हेड 152 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रहे।