Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन टूर्नामेंट 3 जनवरी से

चंडीगढ़ , 18 दिसंबर (अभी) - अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन 3 से 8 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट में महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि क्रिकेट, बास्केटबॉल, कबड्डी और टेबल टेनिस जैसी अन्य खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट 3 से 10 जनवरी तक भारत नगर क्रिकेट ग्राउंड, अशोक विहार, विकासपूरी क्रिकेट ग्राउंड, जी-ब्लॉक के पीछे सोनिया पीवीआर, नई दिल्ली, केंद्रीय सचिवालय क्रिकेट ग्राउंड, विनय मार्ग चाणक्यपुरी, एस.बी.वी शकूरपुर क्रिकेट ग्राउंड, ब्रिटानिया चौक दिल्ली में खेला जाएगा। बास्केटबॉल मुकाबले 3 से 8 जनवरी तक लोक विहार आनंदवास, एफ यू ब्लॉक, पीतमपुरा और बाल भारती स्कूल पीतमपुरा में आयोजित होंगे। कबड्डी के मैच 3 से 8 जनवरी तक त्यागराज स्टेडियम में होंगे।