शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड गुरुग्राम और श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड पंचकूला के अधिकारियों के साथ की बैठक
चंडीगढ़, 18 दिसंबर - हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने बुधवार को श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड गुरुग्राम और श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड पंचकूला के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन दोनों श्राइन बोर्ड में चल रहे सभी विकास कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं तथा भविष्य में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए, विशेषकर त्यौहारों व नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं और परियोजनाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। किसी भी कार्य में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।