Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

29वीं अंतर-सीएपीएफ वाद-विवाद प्रतियोगिता में सीआईएसएफ विजयी

चंडीगढ़, 18 दिसंबर- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक बार फिर 29वीं अंतर-सीएपीएफ वाद-विवाद प्रतियोगिता में ओवरऑल बेस्ट टीम रोलिंग ट्रॉफी जीती है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के तत्वावधान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा नई दिल्ली के अटल अक्षय ऊर्जा भवन में आयोजित किया गया था।

सीआईएसएफ यूनिट पंजाब और हरियाणा के वरिष्ठ कमांडेंट श्री वाई.पी. सिंह ने कहा कि यह 10वीं बार है जब सीआईएसएफ ने यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती है, जो बल के निरंतर प्रदर्शन और बौद्धिक क्षमताओं को दर्शाता है। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता कर्मियों के लिए मानवाधिकार मुद्दों के बारे में अपने ज्ञान और समझ को प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करती है।

हिंदी भाषा वर्ग में एसआई/एक्सई राहुल कुमार और सहायक कमांडेंट कान्हा जोशी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। अंग्रेजी भाषा वर्ग में सहायक कमांडेंट अक्षय बडोला और भास्कर चौधरी ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनएसजी, आरपीएफ और असम राइफल्स सहित सभी आठ सीएपीएफ ने भाग लिया।