सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (अभी) - सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के.एम.पांडुरंग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की विकास परियोजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाएं तथा इनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

श्री पांडुरंग आज यहां विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

महानिदेशक ने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य प्रदेश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है। इस संबंध में उन्होंने सभी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालयों में सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा समर्पित स्वच्छता अभियान चलाएं।

श्री पांडुरंग ने आगे कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार जनता के लाभ के लिए विभिन्न कल्याणकारी नीतियों को लागू कर रही है। लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं की सही जानकारी मिले, यह सुनिश्चित करना विभाग की जिम्मेदारी है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से प्रचार माध्यमों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने का आग्रह किया, ताकि इन योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। योजनाओं के प्रचार के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए। इसके अलावा महानिदेशक ने विभागीय प्रचार सामग्री के उचित वितरण के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी जिला अधिकारियों को लाइव कार्यक्रमों की सावधानीपूर्वक निगरानी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में विकास कार्यों से समाज के सबसे वंचित वर्ग को भी लाभ मिल रहा है। विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ सरकार समाधान शिविरों जैसी कई सार्थक पहल कर रही है। जब इन शिविरों में आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान हो जाता है, तो इसे सफलता की कहानी के रूप में उजागर किया जाना चाहिए। साथ ही, जनसेवा के लिए समर्पित सरकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए।

बैठक में जिला अधिकारियों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपडेट रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही अन्य विभागीय गतिविधियों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती वर्षा खंगवाल, संयुक्त निदेशक श्रीमती आंचल भास्कर, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वंदना शर्मा एवं श्री रणबीर सिंह सांगवान, संयुक्त निदेशक (प्रेस) डॉ. साहिब राम गोदारा तथा मुख्यालय एवं जिलों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Previous
Previous

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय से बात की

Next
Next

गोवा मुक्ति दिवस पर हम उन महान महिलाओं और पुरुषों की वीरता और दृढ़ संकल्प का स्‍मरण करते हैं जिन्होंने गोवा स्वतंत्रता संग्राम में सक्रियता से भाग लिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी