Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय से बात की

आरएस अनेजा, नई दिल्ली 19 दिसम्बर।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ब्रिटेन के राजा महामहिम चार्ल्स तृतीय से बात की।

दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों का स्मरण करते हुए, उन्होंने भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

राष्ट्रमंडल देशों और समोआ में हाल में संपन्न राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों के सम्मेलन के बारे में आपस में उन्होंने विचारों का आदान-प्रदान किया।

बातचीत में जलवायु कार्रवाई और संवहनीयता सहित परस्पर हित के कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर महामहिम चार्ल्स तृतीय के निरंतर समर्थन और पहल की सराहना की और उन्हें भारत द्वारा की जा रही कई पहल से अवगत कराया।

प्रधामंत्री और महामहिम चार्ल्स तृतीय ने आगामी क्रिसमस और नववर्ष के त्यौहारों के लिए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महामहिम चार्ल्स तृतीय को उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए शुभकामनाएं दीं।

***