Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को सीएम भगवंत मान ने दी बधाई

पंजाब 02 दिसम्बर- पंजाब में विधानसभा उपचुनाव जीतने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के तीन विधायकों ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. आम आदमी पार्टी के इशांक चब्बेवाल ने चब्बेवाल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक के रूप में शपथ ली, वहीं हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने गिद्दड़बाहा के विधायक के रूप में और गुरदीप रंधावा ने डेरा बाबा नानक के विधायक के रूप में शपथ ली.

स्पीकर ने आप के विधायकों को दिलाई शपथ
स्पीकर कुलतार सिंह संधवान ने आम आदमी पार्टी के तीनों विधायकों को शपथ दिलाई. इस दौरान सीएम भगवंत मान और आप पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा भी मौजूद रहे. भगवंत मान ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ लेने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि शपथ लेने वाले विधायक अपने हलकों के मुद्दों को विधानसभा में उठाने का काम करेंगे|

कुलदीप सिंह ढिल्लों 4 दिसंबर को लेंगे शपथ
बता दें कि बरनाला से उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों आज शपथ नहीं लेंगे. वह 4 दिसंबर को पद की शपथ लेंगे. इस संबंध में उन्होंने विधानसभा को जानकारी दे दी है. इस मौके पर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे |