प्रधानमंत्री ने ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया
आरएस अनेजा, नई दिल्ली 20 दिसम्बर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया।
एक्स पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा:
“हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ॐ शांति।”