जनता के हित सरकार के लिए सर्वोपरि, अधिकारी शिकायतों एवं समस्याओं का प्राथमिकता से करें निवारण - जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण रणबीर गंगवा

चण्डीगढ़, 20 दिसंबर - हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बड़े बहुमत के साथ भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाई है। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, जनता के हित सरकार के लिए सर्वोपरि हैं, अधिकारियों को चाहिए कि आम जनता की जायज शिकायतों एवं समस्याओं का अपने स्तर पर प्राथमिकता से निवारण करें।

 श्री रणबीर गंगवा आज करनाल में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

 श्री गंगवा ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखे गए 13 मामलों की सुनवाई की जिनमें से 9 का मौके पर समाधान कर दिया तथा 4 मामलों में कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर उच्च अधिकारियों को पुनः: जांच के निर्देश दिए। मंत्री ने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की मूलभूत जरूरतों से संबंधित विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं। किसी भी कार्य को अधूरा न छोड़ें तथा जनता की मांग पर नए विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर अपने विधायक के माध्यम से सरकार के पास भिजवाएं ताकि प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो सके।  

Previous
Previous

नशे का नेक्सस तोड़ती हरियाणा पुलिस, वर्ष-2024 में 4652 नशा तस्करों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

Next
Next

श्री धनपत सिंह सांगी स्मृति पुरस्कार के लिए 6 जनवरी,2025 तक कर सकते हैं आवेदन