Har Samay Khabar ( हर समय खबर )

View Original

पंजाब में 28 दिन में आठ धमाके: अब एनआईए करेगी पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमलों की जांच

पंजाब, 21 दिसंबर - पंजाब में पुलिस थानों पर लगातार हो रहे ग्रेनेड हमलों की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शुरू कर दी है। 28 दिनों में पंजाब में आठ ग्रेनेड हमले और आईईडी बरामद हो चुका है। 

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक इन ग्रेनेड हमलों के पीछे पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी संगठनों का हाथ है। आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा, हैप्पी पासिया, जीवन फौजी के अलावा कई टेरर मॉड्यूल के हैंडलर इन ग्रेनेड हमलों को अंजाम देने में जुटे हैं। लगातार बढ़ते हमलों को देखते हुए एनआईए ने पंजाब पुलिस से अब तक के इनपुट लेकर अपने स्तर पर भी जांच शुरू कर दी है। एनआईए दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जल्द ही पंजाब में एजेंसी का बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है। 

पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने एनआईए और गृह मंत्रालय के साथ थानों के बाहर हुए ग्रेनेड हमलों, बरामद आरडीएक्स आईईडी की फॉरेंसिक रिपोर्ट साझा की है। अमृतसर के गुरबख्श नगर में और एसबीएस नगर के थाने में ग्रेनेड हमले की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ चुकी है। बाकी पुलिस थानों और चौकियों के बाहर हुए ग्रेनेड हमलों की फॉरेंसिक जांच जल्द कराई जा रही है।

फौजी का ऑडियो ध्यान भटकाने का प्रयास

बीते रोज जीवन फौजी का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें फौजी ने सभी थानों पर हुए ग्रेनेड हमलाें की जिम्मेदारी ली है। यहां तक कि फौजी ने पंजाब पुलिस को सीधी चुनौती दी कि जब तक उनके परिवारों और प्रदेश के नौजवान युवाओं पर गलत ढंग से पर्चे दर्ज किए जाएंगे, तब तक धमाके थमने वाले नहीं। 

जीवन फौजी ने यहां तक कहा कि वह 7 सालों तक सेना में रहा है। पंजाब पुलिस को चुनौती देते हुए फौजी ने कहा कि प्रदेश में हर तीन से चार दिन के अंतराल में वह इस प्रकार के धमाकों को अंजाम देगा। उधर पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इन हमलों के पीछे आईएसआई माइंडसेट है। ऑडियो वायरल कर न केवल ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है, बल्कि सुखबीर बादल पर हमले के आरोपी नारायण सिंह चौड़ा के सिर से पगड़ी उतरने को धार्मिक रंग देकर कट्टरपंथी सोच वालों की सहानुभूति हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

एनआईए मध्यप्रदेश के राणा भाई के नेटवर्क को खंगाल रही

मध्यप्रदेश के जिला बडवानी का रहने वाले बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का मुख्य सरगनाओं में से एक है, जोकि विदेश बैठे बीकेआई के हैंडलरों के लिए पंजाब में उनके ग्रुप और स्लीपर सेल्स को हथियार और गोला बारूद मुहैया कराता था। एनआईए ने अब पंजाब में राणा भाई के नेटवर्क के गुर्गों पर नजर रखनी शुरू कर दी है, जल्द ही एनआईए पंजाब में बीकेआई, केजेडएफ , केटीएफ के अलावा अन्य संगठनों को आर्म्स और एम्युनिशन सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।