क्रिसमस और नववर्ष से पहले नैनीताल पर्यटकों से गुलजार
आरएस अनेजा, नई दिल्ली 21 दिसम्बर।
क्रिसमस सीजन और नववर्ष हो लेकर नैनीताल में सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है। हालात यह है कि पूरे होटल व गेस्ट हाउस अभी से बुक हो गए हैं। आज शनिवार को नैनीताल पूरी तरह से पर्यटकों से गुलजार मिला और माल रोड व अन्य स्थानों पर पर्यटकों की भारी भीड़ रही। नैनीताल में वाहनों की भी कतारें लगनी प्रारंभ हो गई है जोकि नववर्ष तक रहेंगी। पर्यटकों की बढ़ती आमद के साथ ही तमाम होटलों में कमरों का किराया भी बढ़ने लगा है। वीकेंड पर करीब पांच हजार पर्यटकों के आने तथा डेढ़ हजार वाहनों की एंट्री होने का अनुमान है। पर्यटक बढ़ने से कारोबार भी चल पड़े हैं।