केरल में जल विद्युत परियोजनाओं के साथ सौर ऊर्जा को भी दी जाएगी गति: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल
चंडीगढ़, 22 दिसंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास विजन को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल साकार कर रहे हैं। देश के हरके राज्य में पहुंचकर खुद विकास का रोडमैप तैयार कर रहे हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूवर्ती राज्यों में केंद्रीय परियोजनाओं को गति देने के बाद रविवार को केरल पहुंचे। केरल में वामपंथी दलों की साझा सरकार है, परंतु मनोहर लाल ने सबका विकास विजन के तहत राज्य में केंद्रीय परियोजनाओं को रफ्तार देने की नई पहल की है।
समुद्र तट के दक्षिण-पश्चिमी राज्य केरल में पन बिजली के साथ सौर ऊर्जा का अच्छा खासा स्कोप है। लिहाजा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को सौर ऊर्जा की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों के विकास और बुनियादी सुविधाओं को मजबूती देने को लेकर भी अधिकारियों को योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। यहां पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय परियोजनाओं की समीक्षा की। केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने केरल के ऊर्जा मंत्री के कृष्णनकुट्टी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राज्य में जल विद्युत और ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं को बढ़ावा देने का रोडमैप तैयार किया है।
ऊर्जा परियोजनाओं में एनटीपीसी पीपीए को मजबूत करने और एचवीडीसी प्रणालियों को अनुकूलित करने के वित्तीय सहयोग पर चर्चा हुई। इसके साथ ही केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने केंद्र सरकार की परियोजनाओं को गति देने के भी निर्देश दिए, जिसमें पीएमएवाई-यू 2.0, अमृत, एसबीएम 2.0 और इलेक्ट्रिक बस की शुरूआत शामिल है।
मुख्यमंत्री के साथ नई परियोजनाओं पर किया मंथन
खास बात यह है कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और ऊर्जा एवं शहरी विकास परियोजनाओं पर चर्चा की। यही नहीं उन्होंने केरल राज्य के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री से नए प्रोजैक्टों का शुरू करने का आग्राह भी किया। वहीं, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शहरी विकास के साथ ऊर्जा की परियोजनाओं को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे की मजबूती के सहयोग का आश्वासन दिया। मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि केरल में शहरी विकास और ऊर्जा परियोजनाओं को तेजी में केंद्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।